शक्ति की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर,दिन शनिवार से शुरू होने वाली है जो 25 अक्टूबर को सम्पन्न होगी।इन नौ दिनो दिनो में देश के हर हिस्से में बड़े ही भक्तिभाव के साथ जगत जननी मां जगदम्बा के नव रुपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।इस बार शारदीय नवरात्रि और भी खास है । ऐसे में आपकी तैयारी को और भी खास बनाने के लिए चलिए आपको बताते हैं समय रहते आप कैसे तैयारी करें,कौन कौन सी सामग्री माता की पूजा में जरुरी है।घट स्थापना से लेकर कन्या पूजन तक किन किन सामग्री की आपको विशेष आवश्यकता होगी।क्योंकि समय रहते आप तैयारी कर लेंगे तो पूजा में किसी तरह का व्यवधान नहीं पड़ेगा। क्योंकि अक्सर पूजन करते समय हम कुछ ना कुछ ऐसी चीजें भूल ही जाते हैं जिनकी आवश्यकता होती है और बाद में हमें पछतावा होने लगता है।ऐसे में माता को प्रसन्न करने के लिए,माता के दरबार को सजाने के साथ ही अन्य सामग्री आप भूलें उससे पहले ही आप इकट्ठा कर के रख लें। To subscribe click this link – https://bit.ly/2HNBbHd
You like the video don't forget to share with others & also share your views
Facebook : https://www.facebook.com/totalbhakti/
Twitter : https://twitter.com/totalbhakti/
Instagram : https://www.instagram.com/totalbhakti...
#SharadiyaNavratri2020 #NavratriPujanSamagri #Totalbhakti