संदीप कुमार मिश्र- हमारे सनातन हिन्दू धर्म में पर्व त्योहार किसी उत्सव से कम नहीं होते है।हर एक शुभ कार्य बड़े ही विधि विधान और शुभ मुहुर्त में किए जाते हैं।जन्म से लेकर मुण्डन,यज्ञोपवित गृह प्रवेश, सगाई,विवाह व अन्य सभी कार्य मुहुर्त देखकर ही किए जाते है।ऐसे में हमारे ज्योतिष शास्त्र में कुछ शुभ दिन ऐसे भी बताए गए हैं जिस दिन बगैर कोई शुभ मुहुर्त देखे भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।
ऐसी ही एक शुभ तिथि हमारे हिन्दू धर्म में है वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया। जिसे अक्षय तृतीया या आखा तीज भी कहते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 28 अप्रैल, शुक्रवार को है। अक्षय का अर्थ है, कभी न क्षय (समाप्त) होने वाला। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन की जाने वाली साधनाओं, हवन, जप, दान आदि का प्रतिफल कई गुणा बढ़कर मनुष्य को प्राप्त होता है।
हिन्दू धर्म ग्रंथों में अक्षय तृतीया को सौभाग्य का दिवस भी कहा गया है। इसलिए इस दिन स्त्रियां अपने परिवार की समृद्धि के लिए विशेष व्रत करती हैं तो वहीं पूर्वजों से आशीर्वाद एवं पुण्यात्माओं से परिवार की वृद्धि और सुख की कामना भी करती हैं। अक्षय तृतीया लक्ष्मी सिद्धि दिवस है, इस कारण इस दिन मां लक्ष्मी से संबंधित साधनाएं विशेष रूप से की जाती हैं। सिद्ध मुहूर्त होने के कारण इस दिन सबसे अधिक विवाह भी होते हैं।
अक्षय तृतिया पर क्या करें दान, जिससे मिले पुण्य लाभ
सनातन धर्म में दान पुण्य का विशेष महत्व है,वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को दान प्रधान कहा गया है। मान्यता है कि इस शुभ संयोग में किए दान का फल कई गुना होकर प्राप्त होता है। ये दान भगवान विष्णु की विधिवत पूजा के बाद किसी योग्य ब्राह्मण या गरीब, असहाय व्यक्तियों को करना चाहिए –
आज के दिन सभी तरह के अनाज, पानी से भरा मिट्टी का घड़ा, कलश व वस्त्र, कलश के साथ ककड़ी या खरबूजा,पंखा, चप्पल या जूते, छाता, चने का सत्तू, दही-चावल, मौसमी फल जैसे खरबूजा, आम, गुड़ और अरहर यानी तुवर की दाल आदि।
इसके अलावा आज के शुभ दिन में गन्ने का रस,चना या चने की दाल,गर्मी के मौसम में उपयोगी चीजें, दूध से बनी मिठाइयां,केशर, अष्टगंध,लाल चंदन, शंख,चाँदी के बर्तन में घी,कस्तूरी, मोती या मोती की माला,काँसे के बर्तन में सोना,माणिक रत्न, सोने के बर्तन, गाय, भूमि भी दान करने की महिमा बताई गई है।
To subscribe click this link –
https://www.youtube.com/channel/UCDWLdRzsReu7x0rubH8XZXg?sub_confirmation=1
If You like the video don't forget to share with others & also share your views
Google Plus : https://plus.google.com/u/0/+totalbhakti
Facebook : https://www.facebook.com/totalbhaktiportal/
Twitter : https://twitter.com/totalbhakti/
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/totalbhakti-com-78780631/
Dailymotion - http://www.dailymotion.com/totalbhakti