बारिश और हरियाली का...
सावन प्रकृति के उल्लास का मौसम है... कुदरत की खूबसूरती को बढ़ाने वाला महीना... सावन का ये सुहाना महीना परम ब्रह्म शिव का प्यारा महीना भी है... और इसीलिए सावन में शिव की पूजा का खास महत्व है... धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सावन में शिव की साधना से इंसान को कई तरह के लौकिक-अलौकिक फलों की प्राप्ति होती है... और कल्याणकारी शिव सावन में अपने उपासकों का हर तरह से कल्याण करते हैं...
सावन में शिव पूजा
धन-संपत्ति की प्राप्ति
शिव उपासना के धर्मग्रंथों और शास्त्रों में कहा गया है कि देवाधिदेव महादेव की पूजा वैसे तो कभी भी फलदायी होती है, लेकिन सावन में शिव पूजा विशेष फल देनेवाली होती है... सावन में अपनी पूरी आस्था और श्रद्धा से कोई भगवान शिव की पूजा करता है तो उसे अपार धन संपत्ति की प्राप्ति होती है...
सावन में शिव पूजा
रोग-शोक का नाश
सावन के महीने में नियमित और विधिपूर्वक भोलेनाथ की उपासना करने से रोग-दुख और तमाम तरह की तकलीफें दूर होती है... सावन में अपनी पूजा से प्रसन्न शिव अपने भक्तों के सारे दुखों का नाश कर देते हैं...
सावन में शिव पूजा
दीर्घायु और स्वस्थ जीवन
शिव के प्रिय महीने सावन में भगवान शिव की पूजा करने से इंसान स्वस्थ और दीर्घायु होता है... भगवान शिव की कृपा से भक्त को अकाल मृत्यु या किसी तरह के और दुखों का कोई भय नहीं रह जाता...
सावन में शिव पूजा
सुधरता है लोक-परलोक
सावन में भगवान शिव की पूजा करने से भक्त का लोक और परलोक दोनों सुधर जाता है... भगवान शिव की कृपा से उनका उपासक तमाम सुख सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपनी सुखमय जिंदगी बिताता है... और जब वो अपनी देह छोड़कर परलोक सिधारता है तो वहां उसे शिव चरणों में जगह मिलती है...
सावन में भगवान शिव अपनी पूजा से बहुत प्रसन्न होते हैं... इसीलिए सावन में उनकी पूजा जरुर करनी चाहिए... अगर कोई विधिपूर्वक शिव की पूजा करने में अपने को असहाय पाता है... तब भी उसे भोलेनाथ को अपनी पूरी आस्था के साथ याद जरुर करना चाहिए... क्योंकि भोलेनाथ विधियों को नहीं अपने भक्तों की श्रद्धा और प्यार पर रीझते हैं...
To subscribe click this link –
https://www.youtube.com/channel/UCDWLdRzsReu7x0rubH8XZXg?sub_confirmation=1
If You like the video don't forget to share with others & also share your views
Google Plus : https://plus.google.com/u/0/+totalbhakti
Facebook : https://www.facebook.com/totalbhaktiportal/
Twitter : https://twitter.com/totalbhakti/
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/totalbhakti-com-78780631/
Dailymotion - http://www.dailymotion.com/totalbhakti