नमक खाने के नहीं कई और काम भी आता है। साफ-सफाई से लेकर अन्य कई छोटे-मोटे काम नमक की मदद से आसान हो जाते हैं।
आइए जानते हैं नमक के उपयोग
1 बड़े काम का नमक
नमक सिर्फ हमारे खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि यह इनसानी जिंदगी का अहम हिस्सा है। नमक के बिना शायद आप अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर पाएं। लेकिन, इसके अलावा भी नमक के कई ऐसे उपयोग हैं जिनके बारे में शायद आप अभी तक अनजान हैं।
2 कपड़े चमकाये
अगर आपके कपड़ों पर अनचाहे दाग लग गये हैं और धुलाई के बाद भी वो साफ नहीं हो रहे, तो आप धोने से पहले अपने कपड़ों को नमक वाले पानी में भिगोकर रख दें। इससे कपड़ों के दाग तो दूर होते ही हैं साथ ही वे चमक भी जाते हैं। आपके कपड़ों पर अगर ग्रीस का निशान लग जाए, तो एक हिस्से नमक को चार हिस्से अल्कोहल में मिलाकर उस मिश्रण को ग्रीस के निशानों पर रगड़ने से दाग हट जाते हैं।
3 चीटियां करें परेशान तो
घर में जरा सा मीठा गिरा नहीं कि बड़ी संख्या में चीटियां वहां आ जाती हैं। ये चीटियां अगर काट लें, तो रेशेज हो सकते हैं। ऐसे में आप चीटियों पर जरा सा नमक डाल सकते हैं। इससे चीटियां भाग जाती हैं।
4 सेब को ताजा बनाये
सेब अगर दो दिन भी रखा रहे, तो उस पर झुर्रियां पड़ जाती हैं। ऐसे में अगर आप एक बार फिर अपने सेब को ताजा करना चाहते हैं, तो नमक के घोल में उसे कुछ देर तक भिगोकर रख दें। सेब एक बार फिर 'फ्रेश' नजर आने लगेगा।
5 टूथब्रश की लाइफ बढ़ाये
अक्सर हमारे टूथब्रश बड़ी जल्दी खराब हो जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके टूथब्रश लंबे समय तक चलता रहें तो नया टूथब्रश इस्तेमाल करने से पहले उसे नमक मिले पानी में डुबोकर रख दें। इससे वे लंबे समय तक काम करते हैं
6 दांत चमकाए, मजबूत बनाए
मजबूत दांतों के लिए आप नमक और सरसों के तेल से मसूडों की मालिश कीजिए, इससे आपके दांत मजबूत बनते हैं। इसके अलावा आप टूथब्रश पर थोड़ा नमक छिड़कर उससे अपने दांत साफ कीजिए। आपके दांत मोतियों से चमक उठेंगे।
https://www.youtube.com/channe
If You like the video don't forget to share with others & also share your views
Google Plus : https://plus.google.com/u/0
Facebook : https://www.facebook.com/to
Twitter : https://twitter.com/totalbh
Linkedin : https://www.linkedin.com/in
Dailymotion - http://www.dailymotion.com/t