Dharm Desk/TBC/Hanuman Jayanti 2021: “संकट कटै मिटै सब पीरा,जो सुमिरै हनुमत बलबीरा” सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार, श्री हनुमान जी महाराज की जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष यह तिथि 27 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस तिथि के अलावा कई जगहों पर यह पर्व कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी मनाई जाती है। धर्म शास्त्रों के अनुसार,श्री हनुमंत लाल जी महाराज आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि श्री हनुमान जी को चिरंजीवी रहने का आशीर्वाद प्राप्त है। सूर्यपुत्र और भगवान शिव का अंशावतार श्री हनुमान जी की महिमा अपार है।
आइए जानते हैं श्री हनुमान जयंती की शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में।
हनुमान जयंती 2021 का शुभ मुहूर्त:
चैत्र माह, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि
27 अप्रैल, मंगलवार
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ- 26 अप्रैल 2021, सोमवार, दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से
पूर्णिमा तिथि का समापन- 27 अप्रैल 2021, मंगलवार, रात 9 बजकर 01 मिनट पर
श्री हनुमान जयंती 2021 का महत्व:
श्री हनुमान जी महाराज की जयंती का शुभ दिन सनातन हिंदू धर्म में बेहद महत्व रखता है। इस बार हनुमान जयंती मंगलवार के दिन ही पड़ रहा है। ऐसे में यह तिथि और भी अहम हो जाती है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को जीवन में संकटों से मुक्ति और और जीवन में सुख शान्ति की प्राप्ति होती है। किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव हो तो उसे आज के दिन विधिपूर्वक श्री हनुमान जी महाराज की पूजा करनी चाहिए। इससे शनि देव से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा, भूत-प्रेत बाधा जैसी परेशानियों से भी मुक्ति मिल जाती है। विशेषकर आद के दिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करना चाहिए। इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं।
श्री हनुमान जयंती के दिन धन और व्यापार से जुड़ी परेशानी दूर करने के लिए करें विशेष उपाय
हनुमान जयंती के दिन कुछ उपाय करने से धन और व्यापार में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है। हनुमान जयंती के दिन शुभ मुहूर्त में हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक जलाएं, इसके साथ ही इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. हनुमान जी चोला चढ़ाने से विशेष प्रसन्न होते हैं।
श्री हनुमान जयंती पर बन रहे हैं शुभ योग
इस बार श्रीहनुमान जयंती के शुभ अवसर पर शुभ योग का निर्माण हो रहा है। जिस कारण श्रीहनुमान जी की पूजा का महत्व अधिक बढ़ जाता है। पंचांग के अनुसार श्री हनुमान जयंती पर सिद्धि योग और व्यतीपात योग का निर्माण हो रहा है। यह सिद्धि योग 27 अप्रैल को शाम 08 बजकर 3 मिनट तक रहेगा।