मकर राशि- मकर राशि के जातकों पर शनि की साढे साती का प्रभाव रहेगा । मकर राशि के जातकों के लिए नव वर्ष उम्मीदों भरा होगा । साल का पहला तीन महीना आपके लिए सुखमय रहेगा लेकिन अगलेतीन महीने व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में सोच विचार कर धैर्य से काम लें । साल के अंत में बाधाओं, समस्याओं और परेशानियों से उबरने में सफलता मिलेगी ।
कुल मिलाकर मकर राशि के जातकों के लिए साल 2022 बेहतर रहने की उम्मीद है । शारीरिक तौर पर स्वस्थ बेहतर रहेगा । चलिए अब विस्तार से जानते हैं मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नव वर्ष 2022
आइए जानते हैं साल 2022 में मकर राशि के जातकों का कैसा रहेगा प्रेम संबंध –
प्रेम संबंधों में आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान करने में सफलता मिलेगी
इस वर्ष आप तनाव मुक्त, शांत और संयमित रहेंगे, जिसकी वजह से आपका साथी आपकी भावनाओं के बारे में गलत धारणा बना सकता है।
2022 में मकर राशि के जातक अपने रोमांटिक रिश्तों में शब्दों की मर्यादा बनाए रखें।
अप्रैल के महीने में राहु आपके पंचम भाव यानी कि प्रेम भाव में गोचर करेगा जिसकी वजह से प्रेम जीवन में परेशानी बढ़ सकती है। वाणी संयम बनाए रखें ।
नव वर्ष 2022 आपके प्रेम संबंधों में बेहतर बदलाव लेकर आएगा जिसकी कल्पना आप वर्षों से कर रहे थे ।
मकर राशिवालों की कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति
आर्थिक तौर पर मकर राशि के जातकों के लिए साल 2022 सामान्य रहेगा ।
इस वर्ष खर्च बढेगा लेकिन आय में भी निरंतरता बनी रहेगी, जिससे आय-व्यय के बीच संतुलन बना रह सकता है।
फिजूलखर्ची से बचें और निवेश के लिए प्लान करें । ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद होगा
ज़मीन, भवन या कोई चल संपत्ति अर्जित करने के प्रबल योग बन रहे हैं ।
परिवार के किसी मांगलिक कार्यक्रम के लिए आप धन ख़र्च कर सकते हैं।
साल की शुरुआत में आपकी आमदनी बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी। सुख साधनों की बढ़ोतरी होगी।
विद्यार्थी शिभा अध्ययन में समय व्यतीत करेंगे,जिससे सफलता भी मिलेगी ।
स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती, लेकिन आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है।
करियर वार्षिक फल 2022
मकर राशि के जातकों के लिए नया साल करियर के लिहाज से बेहतर रहेगा । मकर राशि के स्वामी शनि वर्ष की शुरुआत में अपने ही भाव में स्थित होंगे जिसके परिणाम स्वरुप बेहतर परिणाम मिलेगें ।
इस वर्ष आपके कठिन परिश्रम की वजह से कार्यस्थल में पदोन्नति मिलेगी ।
नौकरी की तलाश पूरी होगी । कूटनीतिक कौशल और संवाद क्षमता बेहतर होंगी ।
नव वर्ष 2022 आपके जीवन में सफलता और उपलब्धियां लेकर आएगी ।
बैंकिंग सेक्टर के लोगों के नव वर्ष बेहतर परिणाम लेकर आएगा।
स्वास्थ्य वार्षिकफल 2022
नव वर्ष में बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा।
सेहत पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आप अपने किसी पुराने रोग से मुक्ति पा सकेंगे।
जितना संभव हो सके खुद को तनाव से मुक्त रखे।
आपकी राशि शनि की साढ़ेसाती से प्रभावित है इसलिए वर्ष भर पीपल के पेड़ में या शनि मंदिर में सरसों का दीपक शनिवार के दिन जलाएं।
शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में दर्शन पूजन करते रहें और संभव हो तो हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी करें।
शुभ रंग- काला
शुभ दिन- बुधवार
शुभ अंक- 11
आचार्य अन्जनेश त्रिपाठी जी ( श्री अयोध्या जी )
आचार्य जी संस्कृत विद्यालय में संस्कृत व्याकरण के अध्यापक हैं।आप किसी भी प्रकार के पूजा पाठ,वैदिक,ज्योतिषीय जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र- 9695939695