मीन राशि- मीन राशि के जातकों के साल 2022 सामान्य रहेगा । बहुप्रतीक्षित उपलब्धियां प्राप्त होंगी । संतान पक्ष के लिए शुभ समय रहेगा । प्रतिष्ठा तथा यश में वृद्धि होगी । कार्य क्षेत्र में प्रगति संभव है । धार्मिक कार्य होंगे ।माता-पिता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें । अविवाहितों के घर शहनाई बजेगी । यात्रा में व्यय होगा । चर्म रोग एवं श्वास रोग से पीड़ा हो सकती है । नौकरीपेशा लोगों में उदासीनता रह सकती है । विद्यार्थी पठन-पाठन में अरुची दिखाएंगे । सामाजिक गतिविधियों में मसहभागिता बढ़ेगी । दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा । न्यायालयी कार्यों में अनुकूलता रहेगी । शनि की साढ़ेसाती मानसिक उलझन बढ़ाएगी।
आइए जानते हैं साल 2022 में मीन राशि के जातकों का कैसा रहेगा प्रेम संबंध –
साल 2022 में किसी भी प्रकार के व्यर्थ विवाद से दूर रहें।
बेहतर प्रेम संबंध के लिए इस वर्ष छोटी-छोटी बातों और बेवजह के मुद्दों को तूल ना दें ।
आप सिंगल हैं और पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो इस वर्ष आपकी तलाश पूरी हो सकती है ।
साल के मध्य से आप एक खूबसूरत प्रेम जीवन व्यतीत कर सकते हैं।
कुल मिला कर साल 2022 में आप अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें। यह छोटा सा बदलाव आपको अपने रिश्तों को मजबूत रखने में सहायक होगा ।
आर्थिक स्थिति रहेगी शानदार
नया साल 2022 शानदार रहने के योग हैं ।
साल के मध्य में आर्थिक व्यवस्था पर ध्यान दें, क्योंकि इस अवधि में आपकी आय बढ़ने की प्रबल संभावना है ।
इस वर्ष में आपकी निवेश की योजनाएं आपको फायदा दे सकती हैं। सालभर आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
करियर वार्षिकपल 2022
साल 2022 का उत्तरार्द्ध करियर के लिहाज से बेहतर रहेगा ।
आपके खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है ।
बृहस्पति का लग्न राशि में गोचर होना आपके करियर में मजबूती और स्थिरता प्रदान करेगी।
खाद्य, औषधि उद्योग से जुड़े हुए लोगों और कला के क्षेत्र से जुड़े मीन राशि के जातकों के लिए साल 2022 में स्थिति अनुकूल रहने की संभावना है।
पूरे साल आपकी कड़ी मेहनत इस अवधि में आपके पक्ष में सफलता और उपलब्धियां लेकर आ सकती हैं।
स्वास्थ्य वार्षिकफल 2022
नया साल में मीन राशि के जातक अपनी सेहत का ध्यान रखें।
गुरुवार को गरीबों और जरूरतमंदों को पीले रंग की मिठाई दान करें।
प्रतिदिन सुबह में सूर्य देवता को जल अर्पित करें। मस्तक पर पीला चंदन लगाएं।
किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की आशंका नहीं है, लेकिन खराब पाचन तंत्र, लीवर, संक्रामक रोग इत्यादि जैसी छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है।
इस वर्ष आप अपने खानपान का ध्यान रखते हुए व्यायाम और योग जैसी अच्छी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
शुभ दिन- गुरुवार
शुभ रंग- धानी व पीला
शुभ अंक- 12
आचार्य अन्जनेश त्रिपाठी जी ( श्री अयोध्या जी )
आचार्य जी संस्कृत विद्यालय में संस्कृत व्याकरण के अध्यापक हैं।आप किसी भी प्रकार के पूजा पाठ,वैदिक,ज्योतिषीय जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क सूत्र- 9695939695