कब है धनतेरस,क्या पूजा विधि व शुभ मुहूर्त
धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, लक्ष्मी जी और कुबरे जी की पूजा की जाती है। इस दिन सोने चांदी सहित घरेलू उपयोग की चीजें खरीदना बहुत शुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भुमि-भवन और वाहन सहित सभी नए चीजें खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
कब है धनतेरस ?
हिंदू पंचाग के अनुसाह कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 22 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 02 मिनट से हो रही है, त्रयोदशी तिथि का समापन 23 अक्टूबर रविवार की शाम 05 बजकर 44 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार धनतेरस का त्यौहार 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
धनतेरस पर खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त :-
धनतेरस के दिन खरीददारी करना बहुत शुभ होता है. इस बार धनतेरस पर खरीददारी करने का शुभ समय 23 अक्टूबर को सूर्योदय के बाद से लेकर 23 अक्टूबर की शाम 06 बजकर 03 मिनट तक है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ समय 23 अक्टूबर की शाम 05 बजकर 44 मिनट से शाम 06 बजकर 05 मिनट तक है। वैसे इस दिन आप कभी भी पूजा पाठ कर सकते हैं।
।।आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।