Vedic Sanskriti
ये जानना जरूरी है की आशुतोष भगवान शिव पिंडी के साथ शिव मूर्त की पूजा करने पर ही सम्पूर्ण कृपा मिलती है शम्मी वृक्ष का पत्ता १०००.०० बेलपत्र के बराबर है और देसी किकर में पीले फूल होते हैं और शम्मी में सफेद रंग का लंबा फूल होता है और आज कल ये वृक्ष पूर्ण पल्ल्वित्त पुष्पित हो रहा है : एकादशी को चावल किशमिश खोपा काजू मिला कर केशर युक्त खीर बना कर भगवान शिव पिंडी पर अभिषेक करें !फिर इस खीर को किसी शुद्ध भूमि में दबा दें कोई खाए ना