Donate to help us keep this spiritual journey alive.
बेसन के लड्डू या मेवा के लड्डूओं को देखकर ही मुंह में पानी आ जाता है। तो भला, खोए और नारियल से बने इन लजीजदार लड्डूओं को देखकर कोई इन्हें क्यों न खाना पसंद करे! नारियल के लड्डू कच्चे नारियल या सूखे नारियल दोनों से बनाये जा सकते है। तो त्योहार के इस सीजन में आप भी अपने हाथ से नारियल के लड्डू बनाकर अपने घरवालों को खिलाएं।
1 ½ कप (कसा हुआ और हल्का भुना हुआ) गोला (मेवा भूनने के लिए) 1 टी स्पून घी 1 कप दूध 2 टेबल स्पून खोए काजू बादाम लड्डू पर रोल करने के लिए घिसा हुआ गोला
1 पैन में कसे हुए गोले को हल्की आंच पर भून लें। इसके बाद इसमें पका हुआ दूध और खोए मिलाएं। 2.फिर इसे तब तक भूने जब तक ये पैन के साइड को न छोड़ दे। 3.थोड़े से घी में बादाम और काजू को फ्राई करें, जिसे बाद में भुने हुए खोए में डालकर अच्छे से मिक्स करें। 4.आखिर में अपनी हथेलियों का इस्तेमाल कर लड्डू बना लें और कसा हुआ गोला लड्डूओं पर रोल कर सर्व करें।